Kolkata : जोड़ाबगान थाना क्षेत्र के 5 नंबर निमतल्ला घाट स्ट्रीट में भीषण आग लगी हुई है। पहले तो बताया गया कि एक लकड़ी के घर में आग लग गई थी। वहां से आग आसपास के बस्ती इलाके में फैल गई। सूत्रों के मुताबिक अब तक 20 से 25 घर जल चुके हैं। दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण दमकल कर्मीयों को आग पर काबू पाने के लिए कठिन प्रयास करने पड़ रहे हैं।
सूचना मिलने पर मंत्री व क्षेत्र की विधायक शशि पांजा मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा, “इलाका काफी बड़ा है और लकड़ी की मौजूदगी के कारण आग तेजी से फैल रही है। लेकिन किसी की जान नहीं गई।” दुकान में आग लगी है। पता चला है कि शुक्रवार तड़के करीब साढ़े सात बजे आग लगी, आग पल भर में फैल गई।
हालांकि स्थानीय लोग इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि आग कैसे लगी। कुछ का कहना है कि गैस सिलेंडर के विस्फोट से आग लगी है, तो कोई कह रहा है कि अन्य तरीकों से आग पकड़ी। आग के स्रोत का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकलकर्मी आग पर जल्द काबू पाने में जुटी है। हालांकि भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण उन्हें बार-बार बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।