Kolkata Durga Puja : उत्तर कोलकाता में दुर्गा पूजा समिति के लिए गाना गाएंगे दो पख्तून

कोलकाता। उत्तरी कोलकाता में रहने वाले अफगानिस्तान के दो लोग दुर्गा पूजा समिति के आग्रह पर दुर्गा पूजा में उनके लिए गीत गाएंगे। पूजा समिति के प्रवक्ता स्वरूप नाग ने बताया कि तालिबान के काबुल पर कब्जा करने की खबरों के बीच अश्विनीनगर बंधु महल क्लब ने दो पख्तूनों से संपर्क किया, जो धन ब्याज पर देने के अपने कारोबार के अलावा खाली समय में गाना गाते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम अफगानिस्तान में अपने दोस्तों को भाईचारे और एकजुटता का संदेश देना चाहते थे। हम शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का संदेश देना चाहते हैं जो हमारी विदेश नीति की पहचान है।’’ लेक टाउन, केस्टोपुर, बागुईआटी और दमदम पार्क इलाके में पूजा में मुख्य संगीत अफगान लोक धुन और पश्तो भाषा में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − fourteen =