बाली : हुगली नदी में डूब रहे बच्चे को बचाने गए युवक की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोलकाता की हुगली नदी में डूब रहे बच्चे को बचाने के लिए एक युवक ने अपनी जान की परवाह न करते हुए उस बच्चे की जान बचाई लेकिन अफसोस युवक खुद को न बचा पाया। लिलुआ के भट्टनगर का रहने वाला सायन बसु (20) बाली स्थित लालबाबा कॉलेज का छात्र था। बाली थाना पुलिस के अनुसार अधिक गर्मी होने की वजह से सायन अपनी सहपाठी अनीशा के साथ वारेंद्रपाड़ा घाट पर बैठा था। इस दौरान उसने किसी बच्चे की चीखने की आवाज सुनी वह नदी में डूब रहा था।

बच्चे को डूबता देख दोनों नदी में कूद गए और बच्चे को बचा लिया, बच्चे को बचा कर नदी के किनारे लाते समय सायन का बैलेंस बिगड़ा और वह पानी में बह गया। अनीशा बच्चे को किनारे पर लेकर आई और लोगों सायन के बारे में बताया, पुलिस को खबर दी गई जिसके बाद पुलिस ने गोता खोर को नदी में उतारा करीब एक घंटे बाद सायन को नदी से बाहर निकाला गया। सायन को तुरंत अस्तपाल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ उस बच्चे का बेलूड़ स्टेट जनरल अस्तपाल में इलाज कराके घर भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =