कोलकाता : भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज ने मनाया 78वां स्वाधीनता दिवस

कोलकाता। भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज ने 78वें स्वाधीनता दिवस पर देश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री सुचेता कृपलानी को श्रद्धांजलि दी। ध्वजारोहण किया कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. रजनीकांत दानी, डायरेक्टर जनरल डॉक्टर सुमन मुखर्जी, उपाध्यक्ष मीराज डी शाह, रेक्टर और डीन प्रोफेसर दिलीप शाह, रेणुका भट्ट, नलिनी पारेख, उमेश ठक्कर, बुलबुल भाई, जीतू भाई शाह, सोहिला भाटिया, डॉ. पिंकी साहा सरदार आदि गणमान्य पदाधिकारियों ने।

इस अवसर पर भवानीपुर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ‘एमपावरिंग फ्यूचर लीडर्स’ पुस्तक का लोकार्पण डॉ. सुमन मुखर्जी और मैनेजमेंट के पदाधिकारियों ने किया। खेल के विभिन्न खिलाड़ियों को और एनसीसी कैडेट्स के साथ किक बॉक्सिंग चैंपियन्स को ट्राफी प्रदान की गई जिसमें शिक्षक, शिक्षिका और विद्यार्थी शामिल रहे। प्रोफेसर मीनाक्षी चतुर्वेदी ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रश्न किए।

सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को नाश्ते के डिब्बे दिए गए। डॉ. वसुंधरा मिश्र ने बताया कि स्वाधीनता दिवस पर सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा को भी सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, गीत और सुचेता कृपलानी की नाट्य प्रस्तुति दी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =