Kolkata: 100 cyclists took out a rally to get justice for the female doctor

कोलकाता : महिला चिकित्सक को न्याय दिलाने के लिए 100 साइकिल सवारों ने रैली निकाली

कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर 100 साइकिल सवारों ने श्यामबाजार इलाके से अस्पताल तक 10 किलोमीटर की रैली निकाली। महिला चिकित्सक के साथ यह घटना अगस्त में हुई थी।

पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के प्रदर्शनकारी चिकित्सकों के ‘अभय मंच’ और नागरिक समाज संगठनों के सदस्यों द्वारा आयोजित यह साइकिल रैली सोदेपुर ट्रैफिक मोड़ से शुरू हुई।

रैली जहां से शुरू हुई वह स्थान मृतक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक के उत्तर 24 परगना जिले में घर से ज्यादा दूर नहीं है।

साइकिल सवारों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से लगभग 200 मीटर दूर श्यामबाजार क्रॉसिंग तक पहुंचने के लिए बेलघिया, रथतला, डनलप और सिंथिर मोड़ जैसे विभिन्न स्थानों को पार किया।

मृतक की मां ने साइकिल सवारों में से एक को प्रतीकात्मक मशाल सौंपी और उन्हें आशीर्वाद दिया। प्रदर्शनकारियों ने मृतका का नाम अभया (निडर और अपराजित) रखा है।

RG Kar

रैली के दौरान प्रत्येक साइकिल सवार ने एक मशाल थामी हुई थी। साइकिल रैली का आयोजन नौ अगस्त को हुई घटना के 100 दिन बीत जाने के मौके पर किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 5 =