तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कोलाघाट में शनिवार को ग्रामीण चिकित्सकों के संगठन “प्रोग्रेसिव मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (PMPAI)” कोलाघाट प्रखंड शाखा का दूसरा सम्मेलन आयोजित हुआ। आज सुबह देउलिया हीराराम हाई स्कूल में आयोजित इस सम्मेलन की अध्यक्षता संस्था के प्रखंड अध्यक्ष डॉ. मोजफ्फर अली खान ने की। अतिथियों में चिकित्सा सेवा केंद्र की ओर से डॉ. विश्वनाथ पडिया, पीएमपीएआई की ओर से डॉ. भवानी शंकर दास और डॉ. प्राणतोष माईती तथा अस्पताल की ओर से डॉ. रामचंद्र सांतरा और जन स्वास्थ्य संरक्षण संगठन की ओर से नारायण चंद्र नायक आदि शामिल थे।
संगठन सम्मेलन से ग्रामीण चिकित्सकों के विशिष्ट पाठ्यक्रम एवं पाठ्यक्रम के अनुसार विज्ञान आधारित प्रशिक्षण के माध्यम से सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की स्थायी भर्ती की मांग को लेकर विभिन्न आंदोलन कार्यक्रमों को अपनाया गया। सम्मेलन में सैकड़ों ग्रामीण चिकित्सकों ने भाग लिया। मांगे न माने जाने पर बड़े स्तर पर आंदोलन की घोषणा की गई।