कोलाघाट : मछली झील के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन

 तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कथित अवैध मछली झील के खिलाफ गुरुवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। वृंदावन चक ग्राम पंचायत अंतर्गत उतर मार्केंडयपुर सहित रामनगर और कृष्णनगर आदि इलाकों में किए गए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अनिच्छुक कृषक शामिल हुए । प्रदर्शन का नेतृत्व झील विरोधी कृषक संग्राम कमेटी के रतन मल्लिक , निताई माईती , मुकुंद जाना तथा प्रकाश आदक आदि ने किया। कमेटी का आरोप है कि दो बाहरी झील मालिक उत्तर मार्केंडेयपुर व रामनगर – कृष्ण नगर मौजा में मछली झील शुरू करना चाहते हैं । जबकि यहां की जमीन काफी उपजाऊ है । स्थानीय किसान साल में दो से तीन फसल तक यहां उगाते हैं । हाल में झील मालिकों ने बांस के जरिए झील का सीमाकरण भी कर दिया है।

इस बाबत शासन के विभिन्न अंगों से पत्राचार किया जा चुका है । जिसमें किसानों की इच्छा के बगैर झील न बनने देने की अपील की गई है। कमेटी की ओर से प्रशांत आदक और सजल सोरेन ने कहा कि तत्काल झील की योजना स्थगित नहीं करने पर बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा । कृषक संग्राम परिषद के सचिव नारायण चंद्र नायक ने उपजाऊ जमीन पर मछली झील बनने से जहां खेत मजदूरों की आजीविका मारी जाएगी , वहीं इलाके में जल निकासी की विकट समस्या भी उत्पन्न होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 10 =