तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : राज्य सरकार के आबकारी विभाग खुदरा पोर्टलों के माध्यम से ‘डोर वाइन’ परियोजना को रद्द करने तथा बिहार और मिजोरम जैसे राज्यों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लागू करने की मांग पर ई.शराब विरोधी समिति ने आज पूर्व मेदिनीपुर जिले के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन किया और संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। कोलाघाट और पांशकुड़ा ब्लॉक में डिस्टिलरी को बंद करने और शराब बनाने को रोकने के लिए उचित उपाय करने की मांग की। कोलाघाट एवं पांशकुड़ा प्रखंड शाखा की ओर से आबकारी विभाग के कोलाघाट अंचल कार्यालय व ओ.सी को ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में पूर्वी मिदनापुर जिला शराब एवं नारकोटिक्स विरोधी समिति के संयोजक नारायण चंद्र नायक और प्रखंड समिति की ओर से प्रबीर सामंत, गणेश पाल, श्रवण मंडल, सुबल सामंत और अन्य पदाधिकारी शामिल थे। ओ.सी. सन्यासी पाल ने राज्य और जिले की मांगों को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाने का वादा किया।
याद किए गए महान सर्जन डॉ. नॉर्मन बेथुन
तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : 4 मार्च 2022 अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त थोरैसिक सर्जन, महान मानवतावादी चिकित्सक डॉ. नॉर्मन बेथुन की 132वीं जयंती है। इस अवसर पर डॉ. नॉर्मन बेथुन मेमोरियल ट्रस्ट के मेचेदा स्थित स्वयं के भवन में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ पड़िया ने डॉ. नॉर्मन बेथुन के चित्र पर माल्यार्पण किया और देशभक्त सैनिकों और स्पेन तथा चीन के असहाय लोगों के इलाज में डॉ. बेथ्यून की भूमिका को याद करते हुए उन्हें अपनी भावांजलि दी। बैठक में डॉ. मोनिरुल इस्लाम और अन्य डॉक्टर, नर्स तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने गीत, सस्वर पाठ, रचनाएं आदि प्रस्तुत की। नर्स लीना दास, डॉ. भवानी शंकर दास और ट्रस्ट सचिव तपन भौमिक ने इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किए।