नागरिक अधिकारों को जानना भी है आपकी जवाबदेही !!

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : लोकतांत्रिक सामाजिक व्यवस्था में नागरिकों को कई अधिकार मिलते हैं तो उनके कई दायित्व भी हैं। अपने अधिकारों को जानना और उनके प्रति सजग रहना भी अच्छे नागरिक की ऐसी ही जवाबदेही में शामिल है। खड़गपुर के मलिंचा स्थित गैर सरकारी सामुदायिक भवन में आयोजित पुस्तक लोकार्पण समारोह में यह बात वक्ताओं ने कही। मानवाधिकार कर्मी अमित मिश्रा द्वारा लिखित पुस्तक ” नो योर राइट्स ” के लोकार्पण समारोह मेंं उपस्थित गणमान्य लोगों में स्थानीय विधायक प्रदीप सरकार, अपर्णा देवी, राहुल शर्मा, शेख हनीफ, डॉ . कृष्णेंदु मुखर्जी , देवाशीष चौधरी, सकलदेव शर्मा, अनिल दास, प्रभाकर राव , असीम नाथ, सरिता झा , सुंदर राव तथा समीर गुहा आदि शामिल रहे। आनंद प्रकाशन की ओर से प्रकाशित पुस्तक के संबंध में वक्ताओं ने कहा कि निश्चय ही इससे लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जानने में मदद मिलेगी। उन्होंने इसे लेकर व्यापक जागरूकता अभियान पर भी जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =