केआईएएफ में 2020 में दुनिया को अलविदा कहने वाले कलाकारों की फिल्में दिखाई गईं

कोलकाता : बंगाल की संस्कृति और सभ्यताओं को संजोए सिने जगत के उन अभिनेताओं और निर्देशकों की फिल्में 26वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव में दिखाई गईं, जिनका पिछले साल निधन हो गया था। दक्षिण कोरिया के फिल्म निर्माता किम की डुक और अर्जेंटीना के फर्नांडो सोलाना द्वारा निर्देशित फिल्में और इरफान खान, ऋषि कपूर, तपस पॉल तथा अमला शंकर अभिनीत फिल्में आठ से 15 जनवरी के बीच कोलकाता के सरकारी थिएटरों में दिखाई गईं। केआईएफएफ अपने निराले व अलग अंदाज के लिए जाना जाता है।

यही वजह है कि देश ही नहीं बल्कि दुनिया को भी अपनी ओर आकर्षित करता है। केआईएफएफ के प्रमुख एवं मशहूर फिल्मकार राज चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘ हमने भारत, पश्चिम बंगाल तथा विश्व सिने जगत की प्रसिद्ध शख्सियतों के साथ-साथ उससे जुडे़ अन्य कलाकारों के कार्यों को शामिल करने की कोशिश की है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से प्रमुख अतिथियों की गैरमौजूदगी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन किया था। इस दौरान बांगला फिल्म जगत के चुनिंदा कलाकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 18 =