खेजुरी : आर. जी. कर अस्पताल कांड के खिलाफ TMC कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में जूनियर महिला चिकित्सक रेप व मर्डर केस के खिलाफ पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खेजुरी में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह रैली निकाली।

खेजुरी नंबर 2 ब्लॉक में तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक विरोध सभा और मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें महिला डॉक्टर की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा देने की मांग की गई।

इस अवसर पर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष समुधव दास, पूर्व अध्यक्ष और पूर्व विधायक रंजीत मंडल, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष और क्षेत्रीय तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष असीम मंडल, पंचायत समिति उपाध्यक्ष अनुश्री मिश्रा जाना, ब्लॉक सह अध्यक्ष प्रदीप जाना,

दो नेता पार्थ सारथी दास और सुचेता प्रमाणिक, ब्लॉक आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष और पंचायत समिति सदस्य गौरी शंकर दास, महिला तृणमूल कांग्रेस नेता और पंचायत समिति सदस्य पिपासा दास, युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ सुंदर बिजली,

अल्पसंख्यक सेल अध्यक्ष गनिरुल इस्लाम, शिक्षक नेता श्यामल बाकरा, क्षेत्रीय अध्यक्ष गोकुल आदि सहित ब्लॉक, क्षेत्रीय और बूथ नेतृत्व शामिल थे।

वहीं जनका सार्वजनिन मंदिर के सामने आरजी कर हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर की मौत के मामले में अपराधियों को सजा देने की मांग को लेकर धरना सभा की गई।

Khejuri: R. Yes. TMC workers took out a rally against Kar Hospital incident

इस अवसर पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला चिकित्सक के साथ जो पाशविक कृत्य किया गया, उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। दोषियों को फांसी पर लटकाया जाना ही पीड़िता के साथ उचित न्याय होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =