खड़गपुर : भीषण गर्मी में युवा टीएमसी कार्यकर्ताओं ने लगाया राहत शिविर, पेयजल का वितरण शुरू

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । प्यासों को पानी पिलाना भारतीय संस्कृति में पुण्य का कार्य माना जाता है। जानलेवा तपिश के भयावह दौर में हमें हैरान-परेशान राहगीरों के लिए राहत का बीड़ा फिर उठाना पड़ेगा। खड़गपुर के गोलबाजार स्थित भंडारी चौक में जल वितरण केंद्र का उद्घाटन करते हुए यह बात वक्ताओं ने कही। बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर बढ़ती गर्मी के कारण खड़गपुर शहर तृणमूल युवा कांग्रेस के द्वारा गोल बाजार भंडारी चौक में मानव सेवा के तहत एक राहत शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर के माध्यम से 27 अप्रैल से 05 मई तक राहगीरों को पीने का पानी चना, गुड़ एवं बताशा खिलाया जाएगा।

इस शिविर का उदघाटन तृणमूल नेता तथा नपाध्यक्ष प्रदीप सरकार और जिला तृणमूल युवा अध्यक्ष संदीप सिंह के नेतृत्व में हुआ। इस कार्यक्रम में टीएमसी अध्यक्ष दीपेन्दु पाल, टीएमसी नेता असित पाल, असित बसाक, हेमा चौबे, तपन सेनगुप्ता, पार्षद नर्गिस परवीन, फिदा हुसैन, जयश्री पाल, प्रबीर घोष, विष्णुप्रसाद, पूजा नायडू, राजू गुप्ता, डी वसंती, रोहन दास एवं उप नपाध्यक्ष तैमूर अली खान और सभी वार्ड से भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। युवा नेता सोनू सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी के आदर्श को सामने रख कर मानवसेवा करना ही हमारा प्रधान लक्ष्य है। भीषण गर्मी में यह क्रम जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =