श्याम कुमार राई ‘सलुवावाला’, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र के गोपाली अवस्थित विवेकानंद इंस्टीट्यूशन में वार्षिक खेलकूद समारोह, 2024-25 का आयोजन संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ छात्र छात्राओं के नयनाभिराम मार्च पास्ट द्वारा हुआ।
इसके तुरंत बाद कक्षा वन की छात्रा कौसानी दे ने योग के विभिन्न आकर्षक योग-मुद्रा पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया। जबकि पांच से लेकर नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों द्वारा सुंदर मास ड्रिल का भी प्रदर्शन किया।
समारोह में विद्यालय के सभी कक्षा के बालक बालिकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बनाना रेस, पटेटो रेस, कोन रेस तथा 100 मीटर रेस सहित कुल 19 प्रतियोगिताओं में नर्सरी कक्षा से लेकर कक्षा दसवीं तक के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया।
स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं के लिए भी एक मजेदार रेस स्पून और मार्बल रेस रखा गया था। साथ ही बच्चों की माताओं के लिए कुर्सी दौड़ और पिताओं के लिए हिट द बाल जैसी मज़ेदार प्रतियोगिता रखी गई थी।
प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। लगभग चार घंटे तक चले इस समारोह में भारी संख्या में उपस्थित सभी दर्शकों ने हर्षोल्लास के साथ समारोह का लुत्फ उठाया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।