शहर की खुशहाली और विकास को समर्पित रहेगा खड़गपुर विकास मंच !!

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : खड़गपुर विकास मंच का उद्देश्य शहर की खुशहाली और विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान देना है । इसमें हर किसी का स्वागत है । शहर के विश्वकर्मा मंदिर परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में यह बात खड़गपुर विकास मंच के पदाधिकारियों ने कही । शिविर में २२ यूनिट रक्तदान हुआ । रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने वालों में स्थानीय विधायक प्रदीप सरकार , मंच के अध्यक्ष व पूर्व सभासद सत्यदेव शर्मा , मीरा शर्मा , कांग्रेस नेता व पूर्व सभासद मधु कामी तथा भाजपा नेता अभिषेक अग्रवाल और पी. सोमनाथम आदि शामिल रहे । अपने संबोधन में वक्ताओं ने आयोजकों और रक्तदाताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि दान किया गया रक्त मरीजों के काफी काम आएगा , क्योंकि कोरोना काल में इसकी सख्त आवश्यकता है ।

महामारी ने स्वास्थ्य और चिकित्सा जगत में कई प्रकार की जटिलताएं उत्पन्न कर दी है । ऐसे शिविर लगातार आयोजित होने चाहिए। मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि खड़गपुर की खुशहाली और विकास में सकारात्मक योगदान देने के लिए इसका गठन हुआ । मंच में हर किसी का स्वागत है । निजी तौर पर जिसका चाहे जो वैचारिक आग्रह हो । लिहाजा इसे संकीर्ण नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + six =