खड़गपुर : मनमोहक रहा विल्स स्टार क्लब का विजया सम्मेलन एवं सांस्कृतिक समारोह

  • विजया सम्मेलन में मानस कुमार-बोनी प्रियंका ने बांधा समा

खड़गपुर ब्यूरो: पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर की सामाजिक संस्था विल्स स्टार क्लब, मलिंचा , खड़गपुर ने 7 नवंबर की शाम 41वीं वार्षिक काली पूजा के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और विजया सम्मेलन का आयोजन किया।

प्रजापति हाउस के बगल में आयोजित कार्यक्रम में कोलकाता के दो स्थापित कलाकार मानस कुमार और बोनी प्रियंका ने संगीत की प्रस्तुति दी।

क्लब के अध्यक्ष, प्रमुख परोपकारी डॉ. दीपक कुमार दासगुप्ता (दीपूभाई) ने कहा, “पिछले 41 वर्षों से क्लब के सदस्यों के प्रयास से काली पूजा सहित विभिन्न सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं।”

इस दिन उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों को मंच पर बुलाया और दर्शकों से उनका परिचय कराया और कहा, ‘आपके लिए चार दशकों तक पूजा और संगीत कार्यक्रम आयोजित करना संभव है। सबको अपने बारे में बताएं. आप पर्दे के पीछे असली काम कर रहे हैं।’

इस दिन उपस्थित अतिथियों सहित खड़गपुर के कई मीडिया प्रतिनिधियों का क्लब की ओर से माल्यार्पण एवं प्रशस्ति पत्र से अभिनंदन किया गया।

Kharagpur: Vijaya conference and cultural function of Wills Star Club was fascinating.

गौतम वर्धन, संजीव पाल, कल्लोल पांडा, सुब्रत डे, दीपक चक्रवर्ती, प्रसेनजीत डे, मैदुल खान, संजीव रॉय, श्यामल दास, सुदीप रॉय, प्रदीप डे, शंकू गोस्वामी, सुप्रिया बोस, प्रदीप मोदक, सुब्रत मजूमदार सहित क्लब के सदस्यसमारोह में उपस्थित थे।

इस अवसर पर, चंदन.चटर्जी, बाबला चक्रवर्ती, शुबोजीत घोष, विशाल शर्मा, विश्वजीत सान्याल, नंदन सरकार, ललित और टिंकू और कई अन्य भी उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =