खड़गपुर ब्यूरो : वीर बाल दिवस पर सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहेबजादे बाबा फतेह सिंह जी और बाबा जोरावर सिंह जी के बलिदान दिवस पर हिंदू युवा प्रतिष्ठान ने राम मंदिर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
जिसमें मुख्य रूप से कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें हमारे कवियों ने जोरदार समा बांधा, जिसमें उमेश प्रसाद शर्मा(फिक्र), चंद्रशेखर तिवारी, अजिस नायर, सत्यम राय एवं अन्य कवि मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में भाजपा नेता श्री दिलीप घोष, टिंकू सिंह, श्री राव मुख्य रूप से उपस्थित थे।इस कार्यक्रम के आयोजक सौरव अभिषेक झा जी ने गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए कहा कि हमें अपने धर्म और देश की रक्षा के लिए दोनों साहबजादों की बलिदान प्रेरित करती हैं।
उनकी वीरता और बलिदान को हम सलाम करते हैं। इस कार्यक्रम में हिंदू युवा प्रतिष्ठान की तरफ़ से अंकित राठौर, विश्वनाथ राव, निखिल कुमार झा, अजय प्रसाद और अन्य मौजूद रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।