खड़गपुर : ट्रक चालकों और हेल्परों ने किया रक्तदान

अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के ट्रक मालिक एसोसिएशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां 55 ट्रक ड्राइवरों और हेल्परों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष-बच्चू बनर्जी, उपाध्यक्ष-सैयद रहमतुल्लाह, सचिव उज्ज्वल दास, सामाजिक कार्यकर्ता एस.ए.खान और पार्षद वसंती समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि ट्रक चालक और हेल्पर भी समाज के अभिन्न अंग है। वे आवश्यक वस्तुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।  इस मामले में ट्रक मालिकों की भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

हम भी सामाजिक सरोकारों से जुड़े हैं। इसलिए अपने सामाजिक दायित्व के तहत हमने एक छोटा सा प्रयास किया है। समाज का सहयोग मिलने पर हम और भी गतिविधियां संचालित करने का प्रयास करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − five =