तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर के इंदा चौराहे पर गुरुवार की दोपहर पश्चिम बंगाल ट्रैफिक पुलिस और भारत स्काउट एंड गाइड्स के सदस्यों द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया।
इसके तहत विभिन्न माध्यमों से राहगीरों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। पथ नाटिका के जरिए भी दुर्घटना से होने वाले दर्द का अहसास करने की कोशिश की गई।
इस दौरान सक्रिय रहने वालों में अमितेश कुंडू, देवाशीष खाटुआ, नूपुर राय, विभु कानूनगो, श्यामल चक्रवर्ती, लिपिका राणा, रुम्पा मजूमदार व मानसी आदि ने विभिन्न माध्यमों से लोगों से ट्रैफिक रूल का पालन करने की अपील की।
अभियान में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने भी हिस्सा लिया।
बता दे कि पिछले कुछ दिनों के अंदर शहर के विभिन्न भागों में छोटी-मोटी कई दुर्घटनाएं हुई थी, जिनमें कुछ मौतें भी हुई थी। जिले के अन्यान्य हिस्सों व थानों द्वारा भी इस तरह से सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।