खड़गपुर ब्यूरो: शिशु किशोर मेला के आयोजन में पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत देउलिया में सैकड़ों बच्चों व किशोरों के साथ बैठक की गयी। इस बैठक में शीतकालीन अवकाश के तहत परीक्षा के दौरान चित्रकला, संगीत, कविता पाठ, नृत्य प्रतियोगिता और महान लोगों की जीवनी से सीखने पर चर्चा की गई।
संस्था की ओर से बताया गया कि शारीरिक व्यायाम और मानसिक व्यायाम के तहत बच्चों और किशोरों के साथ साप्ताहिक बैठकें आयोजित की जाती है।
इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ अभिभावक भी शामिल होते हैं. पूरे दिन कार्यक्रम की धूम रही। बच्चों को गीत संगीत के साथ ही शिक्षा और शारीरिक व्यायाम का महत्व समझाया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।