खड़गपुर ब्यूरो: पश्चिम मेदिनीपुर वेटरन्स फुटबॉल क्लब की पहल के तहत तीसरा वार्षिक एमवी कप फुटबॉल कप मेदिनीपुर शहर के रांगामाटी डायमंड स्पोर्टिंग क्लब मैदान में आयोजित किया गया । इस अवसर पर उपस्थित जिला पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार ने किक मारकर इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिनाकी दत्ता, प्रसिद्ध फुटबॉलर अमिय भट्टाचार्य, शहर युवा तृणमूल कांग्रेस नेता अबीर अग्रवाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
क्लब की ओर से अरुणकांति साहा, मोहम्मद हबीब ने बताया कि इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में 40 वर्ष से अधिक उम्र की 8 टीमें भाग लेंगी। साथ ही 4 टीमों की अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता होगी।
यह टूर्नामेंट मुख्य रूप से अगली पीढ़ी को खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ बुजुर्ग लोगों को भी खेलने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है, जिससे वे हमेशा चुस्त दुरुस्त रह सके। बच्चों के लिए यह खेल और भी आवश्यक है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।