- 75वें दुर्गोत्सव का छह को होगा उद्घाटन, पुरुलिया का छऊ नाच होगा मुख्य आकर्षण
दुर्गेश शुक्ला / अमितेश ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर शहर अंतर्गत मालंचा बालाजी मंदिर पल्ली उन्नयन समिति की दुर्गा पूजा का इस बार छह अक्टूबर को मेदिनीपुर रामकृष्ण मिशन के स्वामी तथनानंद जी महाराज बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करेंगे। समिति इस बार 75वें दुर्गोत्सव का आयोजन करेगी, जिसको लेकर चार माह पहले से तैयारियां आरंभ कर दी गई है। इस बार की पूजा का बजट करीब साढ़े बारह लाख रुपये होगा।
क्लब परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए क्लब के सचिव सह पूजा आयोजन समिति के चेयरमैन समीर गांगुली ने कहा कि आरजी कर कांड के बाद हम लोगों ने पूजा की थीम में काले रंग के कपड़े का प्रयोग कर अपनी संवेदना व्यक्त करने का निर्णय लिया है। पूजा पंडाल में आरजी कर कांड की छाया स्पष्ट दिखाई देगी।
इस मौके पर क्लब के प्रमुख पदाधिकारियों में विशिष्ठ समाजसेवी डॉ. दीपक कुमार दासगुप्ता, मानस मंडल, गौतम बनर्जी, अजीत घोषाल, कोषाध्यक्ष उमाशंकर आचार्य, अश्विनी भुइयां, निर्माल्य मैत्र, विश्वजीत चक्रवर्ती, नादय चक्रवर्ती, आलोक भट्टाचार्य, अकाश गोप, शुभजीत बद्धन, सौमेन घोष, सायक गांगुली, जयंत भट्टाचार्य के साथ महिला सदस्यों में मौसमी आचार्य, रशिका बनर्जी व अनिमा सरकार समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान क्लब के दिवंगत सक्रिय सदस्य अनुपम चटर्जी की स्मृति में एक मिनट का मौन पालन करते हुए सभी ने श्रद्धांजलि दी। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि दुर्गोत्सव के दौरान सामाजिक सरोकार के तहत 75 गरीबों को वस्त्रदान के साथ 80 वर्ष से अधिक आयु वाली महिलाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
महिला मंडली 13 अक्टूबर तक चलने वाले इस आयोजन के दौरान प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन करेगी। पुरुलिया का छऊ नाच आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा। 14 अक्टूबर को 75 ढाकियों के साथ विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।