खड़गपुर : सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के फर्स्टएड शिविर में सीखी बारीकियां

अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : विगत मंगलवार को सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, खड़गपुर डिवीजन द्वारा संभागीय यातायात प्रशिक्षण विद्यालय खड़गपुर में कुल 50 कर्मचारियों समेत आईआईटी खड़गपुर माइनिंग इंजीनियरिंग के 200 छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा के बाबत प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर कौशिक दे और कमलेश कुमार ने किया। रेलवे के कर्मचारी गार्ड, स्टेशन मास्टर, यार्ड मास्टर तथा ट्रेन नियंत्रक के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

जिसमे फर्स्टएड, बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम, हाथों से सीपीआर, एईडी, रेस्क्यू टेक्निकल बंडेज आदि आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के संभागीय कमांडर असीम नाथ व गौतम बांकुड़ा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। असीम नाथ ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत हमलोग पूरे जिले समेत अन्य जगहों में भी जाकर लोगो को सिखाते हैं, क्योंकि मनुष्य के जीवन में कभी ना कभी इमरजेंसी के समय इसकी आवश्यकता पड़ ही जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − 2 =