खड़गपुर ब्यूरो: विवेकानंद के जन्मदिन के अवसर पर पश्चिम मेदिनीपुर सामाजिक समरसता मंच के तत्वधान में गुरु सांदीपनि शाखा जो पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के नीमपुरा में लगती है वहां विशेष कार्यक्रम अनुष्ठित हुआ I
कार्यक्रम की विशेष बात ये रही कि अति पिछड़े वर्ग व अनुसूचित बंधुओं के बच्चों को इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था और उन बच्चों संस्कार केंद्र में सम्मिलित किया गया और शिक्षा सामग्री वितरण भी की गई I
सामाजिक समरसता मंच के जिला संयोजक अभिमन्यु गुप्ता ने बताया हम निरंतर सामाजिक समरसता को बनाए रखने हेतु समाज के भीतर अस्पृश्यता को दूर करने के लिए कार्य कर रहे हैं वर्तमान समाज में आज पंच परिवर्तन की चर्चा होनी चाहिए I
परिवार जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी जीवन शैली, सामाजिक समरसता और नागरिक कर्तव्य पांच परिवर्तन का संदेश हर गांव हर कस्बे तक पहुंच जाएं और लोगों को उनका अनुसरण करने के लिए प्रेरित करें ।
आज के कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों को बच्चों के बीच रखा गया उनके साथ शाखा अनुरूप कार्यक्रम हुए I
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार सिंह , शिक्षिका मौसमी दास के साथ साथ ही समाजिक समरसता की जिला टोली के सदस्यों में अभीकेश बर्मन,भुवन अग्रवाल, राहुल बेहरा, अश्विनी वर्मा व आयान आदि उपस्थित थे I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।