Kolkata Hindi News, खड़गपुर : एक बार फिर आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर की सामाजिक संस्था पंथपादप सोसायटी आगे आई है।
सोसायटी की पहल पर शुक्रवार को 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच पुस्तक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शहर के जगन्नाथ मंदिर क्षेत्र के पुस्तक भवन में आयोजित एक घरेलू कार्यक्रम में बारहवीं कक्षा के अठारह छात्रों को किताबें सौंपी गईं।
कार्यक्रम में संस्था के सचिव सुब्रत दत्ता, सदस्य देबब्रत दत्ता, सुदीप कुमार खांडा, सरोज मन्ना, संदीप जना, दिब्येंदु साहा, मलय घोष व अन्य उपस्थित थे।
संस्था की ओर से बताया गया कि ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को किताबें उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो चुकी है। आर्थिक रूप से पिछड़े मेधावी छात्रों के आवेदन शुरू हो गए हैं।
संस्था के अध्यक्ष सुशांत कुमार घोष ने बताया कि इस वर्ष आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार के अभ्यर्थी नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की अंकसूची एवं माध्यमिक परीक्षा परीक्षा की अंकसूची के साथ संस्था में आवेदन कर सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।