खड़गपुर : जंगल महल में दिखा सामाजिक सरोकार

खड़गपुर ब्यूरो: जंगल महल अंतर्गत झाड़ग्राम जिले के सांकराइल थाना क्षेत्र में यू. एल .बंगाल के सहयोग से सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत विभिन्न सामाजिक विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया

झाड़ग्राम के तियाकाती गांव में एक शीतला माता मंदिर और सतभंडारी में मुरुनिया प्राइमरी स्कूल और गरमथन की चारदीवारी, रोहिणी के श्री रशिकानंद महाप्रभु मंदिर में नट मंदिर, पथरा पीएचसी, जोतिया में रोगी प्रतीक्षालय आदि इसमें शामिल है I

कॉलेज में शेड, मानिकपारा में साइकिल स्टैंड का निर्माण भी किया गया।उद्घाटन समारोह में केएनपी सिन्हा, सुनील कुमार पांडे और वरिष्ठ प्रबंधक संजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ।

वक्ताओं ने कहा कि सीएसआर अधिनियम से पहले से संस्थान विभिन्न सामाजिक सरोकार गतिविधियां कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने पर्यावरण और आसपास के ग्रामीणों के साथ आगे बढ़ते हैं और इसके विकास को देखकर प्रसन्नता महसूस करते हैं।

Kharagpur: Social concern seen in Jungle Mahal

इस क्षेत्र में हम आसपास के ग्रामीणों के सामाजिक विकास के लिए सामाजिक रूप से प्रतिबद्ध हैं। कर्मचारी और स्थानीय लोग बड़े उत्साह के साथ इस शिविर में शामिल हुए। उन्होंने आश्वास्त किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के कल्याण मूलक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 − one =