तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश और सदिच्छा को आगे बढ़ाते हुए खड़गपुर के कारोबारी संगठनों की ओर से शुक्रवार को फिर सेनिटाइजेशन अभियान चलाया। इस कार्य में शासन के विभिन्न अंग खास तौर से स्थानीय नगरपालिका और फायर ब्रिगेड की भी सक्रिय सहभागिता रही। इस बार कौशल्या बाजार का सेनिटाइजेशन किया गया।
खड़गपुर चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री , कौशल्या बाजार कमेटी व रेस्कयू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस अभियान के तहत बाजार के घने क्षेत्रों को विशेष रूप से सेनिटाइज किया गया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में खड़गपुर नगरपालिका प्रशासक मंडली के उपाध्यक्ष शेख हनीफ केसीसीआई महासचिव अयन मिश्रा, कोषाध्यक्ष शरत अग्रवाल, सहायक सचिव मानस कुंडू, कार्यकारी सदस्य संजय शर्मा तथा रेस्कयू फाउंडेशन के स्वागत खाड़ा आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर कारोबारियों ने कहा कि कोविड महामारी से मुकाबले को हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। तभी इस अभूतपूर्व आपदा का मुकाबला किया जा सकता है। हम इस चुनौती का मुकाबला करने को सहर्ष तैयार हैं। हमें बस व्यापक जन समर्थन चाहिए।