खड़गपुर : इंदा इलाके में चला सेनिटाइजेशन अभियान

अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए खड़गपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और खड़गपुर फायर स्टेशन की तरफ से शहर के विभिन्न इलाकों में सनिटाइजेशन किया गया। जिसमें सचिव अयन मिश्रा , केसीसीआई सहायक सचिव मानस कुंडू तथा कार्यकारी सदस्य श्री संजय शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। सनिटिजेशन का कार्य इंदा बाज़ार,कमला केबिन, खड़गपुर लोकल थाना,इलेक्ट्रिक ऑफिस, लेबर कमिशनर ऑफिस के साथ साथ अन्य जगहों पर किया गया।

मानस कुंडू ने बताया कि जैसे ही राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन में थोड़ी सी ढिल दी गई, लोगो द्वारा कोरोना के प्रति डर हट ता जा रहा है। खड़गपुर में कई जगह लोग बिना मास्क के घूम रहे है, साथ ही साथ गल्ली मुहल्ले में लोगो को जमावड़ा देखने को मिल रहा है। लोगो को कोरोना से सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार पिछले कई दिनों से इस दिशा में चरणबद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + eighteen =