तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर में आगामी 23 दिसंबर को वैकुंठ एकादशी पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। शहर के ओल्ड सेटलमेंट स्थित भगवान वेंकटेश्वरा मंदिर में इसकी जोरदार तैयारी शुरू हो चुकी है। आयोजन को लेकर शनिवार को मंदिर कमेटी की ओर से मीडिया वार्ता का आयोजन किया गया।
जहां उपस्थित कार्यकारी सदस्यों में वेणुगोपाल राव, धनंजय, किशोर बालाजी, लाल बाबू, पी.. शेखर, बी. शेखर तथा श्रीराव आदि शामिल रहे। उन्होंने कहा कि वैकुंठ एकादशी को लेकर मंदिर प्रांगण में जिले का सबसे बड़ा दीपोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत 11000 दीप जलाए जाएंगे। वैकुंठ एकादशी के उपलक्षय में 23 दिसंबर की मध्य रात्रि 1:30 बजे मंदिर द्वार खुलेगा।
इसके पश्चात सुप्रभात सेवा, वारी अभिषेकम, थोमाला सेवा, नगर संकीर्तन, बैकुंठ द्वारम का उद्घाटन, अखंड गोविंदा नामावली, महा निवेध्यम, पुलंग सेवा, गोविंद नामावली संपूर्णम, कल्याण महोत्सव, अखंड दीप आराधना, वारी वैकुंठ वारतुलु वह एकांत सेवा का आयोजन होगा। जबकि 24 दिसंबर को भी विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।