Kharagpur: Procession taken out against hospital incident

खड़गपुर : अस्पताल प्रकरण के खिलाफ निकाला जुलूस

अमितेश, खड़गपुर : कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर रेप व हत्या के खिलाफ मंगलवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर नगर पालिका भवन के सामने से वामपंथी संगठनों ने जुलूस निकाला I शामिल लोगों ने राजकीय अस्पताल तक प्रतिवाद जुलूस निकाला।

वामपंथी छात्रों, युवाओं, महिलाओं, लेखकों, कलाकारों, सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, अतिक्रमणकारियों, झुग्गी- झोपड़ी श्रमिकों सहित खड़गपुर शहर के सामाजिक संगठन इसमें शामिल हुए।

जुलूस में शामिल लोग ” ग्राम – शहर एक ही स्वर, जस्टिस फॉर आरजी कर के नारे लगा रहे थे। दोषियों को कड़ी सजा न मिलने पर बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =