खड़गपुर : स्वच्छता के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

खड़गपुर ब्यूरो : दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मण्डल में अपर मण्डल रेल प्रबंधक तथा वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक अभियंता (पर्यावरण ) के मार्गदर्शन में साउथ साइड आवासीय परिसरों (5 वीं मार्ग ) में सफाई कार्यक्रम तथा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमे रेल कर्मचारी, स्काउट & गाइड , रेलवे सुरक्षा बल के जवान तथा उस इलाके में रह रहे आवासीय लोगों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को अपने इलाके की सफाई के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा इसे जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित करना था, जिससे एक स्वस्थ समाज और स्वस्थ देश का निर्माण हो।

रेलवे इस दिशा में अपना योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर है। अपने संबोधन में अधिकारियों ने कहा कि स्वच्छता व साफ सफाई का हर स्तर पर पालन अनिवार्य है। हर नागरिक को इसमें अपनी भूमिका निभानी होगी।

Kharagpur: People were made aware about cleanliness

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 1 =