खड़गपुर ब्यूरो: पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर की सामाजिक संस्था ‘ प्रगति’ की 27वीं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता रविवार को स्थानीय सेरसा स्टेडियम के पीछे स्थित मैदान में आयोजित हुई I इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों में अनिल दास, तपन पाल, श्रीपर्णा नंदा, तथा रीना बेरा आदि शामिल रही।
संस्था की सचिव केया शीट ने कहा कि कुल 30 स्पर्धाओं में करीब 500 प्रतिभागियों ने इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें हर उम्र के प्रतिभा की शामिल रहे।
प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए खेलकूद का माहौल अत्यंत आवश्यक है। इसे हर हाल में बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इस दिशा में सक्रिय संस्थाएं सराहना की पात्र हैँ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।