खड़गपुर : स्कूल में पेरेंट्स डे मनाया गया

खड़गपुर ब्यूरो : पश्चिम मेदिनीपुर के प्रमुख निजी शिक्षण संस्थानों में से एक टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल में पेरेंट्स डे मनाया गया I उद्घाटन समारोह में एसआई दीपालक दास, जिला सूचना एवं संस्कृति अधिकारी बरुण मंडल, जयंत मंडल और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।

विद्यालय के सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यालय के विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, नाटक एवं माइम का प्रदर्शन किया I

स्कूल के अभिभावकों ने इस पर ख़ुशी जताई I उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम बहुत सुंदर था और कार्यक्रम की योजना बहुत अच्छे से बनाई गई थी I स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. मौपिया विलियम ने कहा, ‘हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने पेरेंट्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया I

पूरा कार्यक्रम सभी शिक्षकों के अविभाजित सहयोग और प्रयासों से संपन्न हुआ और उनके विद्यालय के लड़के और लड़कियाँ बहुत प्रतिभाशाली साबित हुई I

Kharagpur: Parents Day was celebrated in school

वे विभिन्न कलाओं और शिल्पों में कुशल हैं इसलिए इतना सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत करना संभव हो सका। अगली बार वे पूरे कार्यक्रम को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगे I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − two =