अमितेश ओझा, खड़गपुर : विगत 20 महीनों से कोरोना की वैश्विक महामारी फैली हुई है, परंतु धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो रही है। परंतु अभी भी कोरोना की आड़ में केंद्र और राज्य सरकार लोकल ट्रेनों की परिचालन को बंद कर आम जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है। राज्य सरकार व दक्षिण पूर्व रेलवे की इन हरकतों से जनता परेशान हो रही है।
अतः सोमवार सुबह खड़गपुर नागरिक प्रतिरोध मंच द्वारा डिविजनल रेलवे मैनेजर कार्यालय के सामने करीब दो घंटो तक कार्यालय के मुख्य गेट जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमे खड़गपुर से हावड़ा व बेलदा से हावड़ा समस्त लोकल ट्रेनों की सुचारू रूप से परिचालन की तत्काल मांग की गई।
मंच की ओर से सुरंजन महापात्र ने बताया कि लंबे समय से लोकल ट्रेन बंद होने के कारण आम जनता की जीवन अस्त-व्यस्त हो गई है। जिसके कारण हमने इस मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। अगर रेलवे द्वारा जल्द ही ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया गया तो हम आने वाले दिनों में और भी बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।