तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : सबंग प्रखंड के देभोग में नवनिर्मित सड़क की ढलाई का कार्य शनिवार से शुरू हुआ । इसके जल्द ही पूरा हो जाने की उम्मीद है। सड़क से आस – पास के कई गांवों का संपर्क और सुगम होने की संभावना जताई गई। निर्माण कार्य का उद्घाटन पश्चिम बंगाल के जल संपदा मंत्री डॉ. मानस भुइयां ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक गीता भुइयां, संयुक्त बी डी ओ विश्वरुप बनर्जी , सबंग थाने के कार्यवाहक प्रभारी सुब्रत विश्वास, सबंग पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष अबु कलाम बख्श, जिला परिषद के पूर्व सदस्य विकास भुइयां तथा पंचायत समिति की अध्यक्ष मौसमी दत्त समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
1234 मीटर लंबी इस सड़क के पक्कीकरण में 83 लाख रुपये खर्च आने की बात कही गई । इस सड़क के निर्माण से 8 से 10 गांव के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। वे सहज तरीके से मुख्य बाजार तेमाथानी आ – जा सकेंगे। लिहाजा इस सड़क को लेकर इस ग्रामीण क्षेत्र में अपूर्व उत्साह देखा गया।