तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कोरोना महामारी का संकट अभूतपूर्व है। इस महा संकट से मुकाबला सूझ – बूझ से ही किया जा सकता है । इस दौर में सतर्कता ही सुरक्षा की गारंटी है। सोमवार की शाम खड़गपुर के सबसे बड़े व्यावसायिक केंद्र गोलबाजार में सेनिटाइजेशन अभियान के दौरान यह बात वक्ताओं ने कही। कंफेडेरेशन आफ पूर्व एंड पश्चिम मेदिनीपुर , डिस्ट्रिक्ट चेंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से चलाए गए इस अभियान में गोल बाजार व्यवसायी समिति, बंगीय स्वर्ण शिल्पी समिति की खड़गपुर शाखा तथा खड़गपुर इंडस्ट्रियल इस्टेट की भी सक्रिय सहभागिता रही।
इस अवसर पर खड़गपुर के एसडीओ अजमल हुसैन , वरिष्ठ नेता शेख हनीफ, डिस्ट्रिक्ट चेंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव चंदन राय , गोलबाजार व्यवसायी समिति के सचिव बजरंग वर्मा , उपाध्यक्ष पंकज रावल , कोषाध्यक्ष तपन गुप्ता व बंगीय स्वर्ण शिल्पी समिति की राज्य कमेटी सदस्य सुबीर सरकार , सलाहकार समिति के सदस्य निदेन दत्ता , दीपक कर्मकार , कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता तथा खड़गपुर इंडस्ट्रियल इस्टेट के सचिव देववर्त सरकार व उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में कारोबारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अभियान के तहत समूचे बाजार का सेनिटाइजेशन किया गया । सहयोग के लिए नागरिक प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कारोबारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बनिक सभा की बैठक के तहत यह अभियान हाथ में लिया गया । जिससे संक्रमण का खतरा कम से कम किया जा सके । उन्होंने पूरी सुरक्षा के लिए दुकानदारों के वैक्सीनेशन की अनिवार्यता भी बताई ।