अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : खडगपुर तहसील के बेलदा की नागरिक संस्था “बेलदा रेल यात्री व नागरिक कल्याण समिति” की ओर से शनिवार को बेलदा स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर समिति की ओर से अध्यक्ष प्रदीप दास, तुषार जाना, गौर शंकर प्रधान, सुशांत पाणिग्रही तथा मानस प्रधान आदि उपस्थित रहे।
समिति के सदस्यों ने कहा कि आगामी 9 नवंबर से बेलदा – हावड़ा लोकल, 12 नवंबर से जाजपुर – खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन, भद्रक – हावड़ा लोकल ट्रेन चालू होने की बात रेलवे के सूत्रों से पता चली है। लेकिन हम भद्रक – हावड़ा लोकल ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाने का तीव्र प्रतिवाद करते हैं। खड़गपुर – भद्रक संभाग के रेल यात्रियों के लिए यह ट्रेन बड़ा सहारा है। इसे स्पेशल बता कर चलाना गलत होगा। इसका परिचालन पूर्व की भांति फास्ट पैसेंजर ट्रेन के रूप में ही किया जाना चाहिए।