तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : यास तूफान के तांडव से प्रभावित इलाकों के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के विद्यार्थी पूरे मनोयोग से अध्ययन जारी रख सकें, इसकी चिंता पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कोलाघाट में देखने को मिली। राजनैतिक दल सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया के छात्र संगठन एआईडीएसओ की जिला समिति की ओर से रविवार को कोलाघाट ब्लॉक के देनान , साहापुर तथा शहीद मातांगिनी ब्लॉक के करीब 60 छात्राओं को खाता , कलम , मास्क , साबुन , चूड़ा और मूढ़ी समेत अन्य खाद्य सामग्री सौंपी गई।
इस अवसर पर एआईडीएसओ की पूर्व मेदिनीपुर जिला समिति के अध्यक्ष स्वपन जाना , जिला सचिव मंडली के सदस्य दीपांकर माईती व मानसी माईती समेत बड़ी संख्या में संगठन के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे । नेताओं ने कहा कि लोग कोरोना और महामारी से पहले से परेशान थे। तिस पर यास तूफान के तांडव ने लोगों के दैनंदिन जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। हमने महसूस किया कि इस परिस्थितियों में विद्यार्थियों का पठन – पाठन भी बाधित हो सकता है। लिहाजा उन्हें पाठ्य व खाद्य सामग्री सौंपी गई , जिससे वे पूरे मनोयोग से अध्ययन जारी रख सकें।