Kharagpur news : रेल नगरी में दुर्गा पूजा के दौरान नहीं बजेंगे डीजे

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : जंगल महल में दुर्गा पूजा व महापर्व दशहरा को लेकर प्रशासनिक सरगर्मियां चरम पर नजर आ रही है। विभिन्न स्तरों की बैठक में वरीय अधिकारियों के तेवर से स्पष्ट है कि महकमे की चिंता महोत्सव के दौरान विधि नियंत्रण के साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का पालन भी है।
इधर गुरुवार को हुई थाना स्तर की बैठक में खड़गपुर टाउन पुलिस की ओर से स्पष्ट कर दिया गया कि पूजा से लेकर विसर्जन तक शहर में किसी भी तरह डीजे का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

साउंड सिस्टम यूनियन के सदस्यों को प्रशासन के इस फैसले से अवगत करा दिया गया है। बैठकों में महोत्सव से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं से भी संबंधित पक्षों को अवगत कराया जा रहा है। बता दें कि खड़गपुर शहर में दुर्गा पूजा के दौरान भारी रौनक रहती आई है। पूजा के साथ ही प्रतिमा विसर्जन तक में डीजे का भरपूर इस्तेमाल होता है। क्योंकि यह उत्सव में रंग भरने में सहायक होने के साथ ही युवाओं की खास पसंद है । लेकिन कोरोना नियमों के पालन और विधि नियंत्रण के साथ ही ध्वनि प्रदूषण रोकने की मंशा से प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 1 =