तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : विनाशकारी तूफान यास से प्रभावित इलाकों में बैंककर्मियों ने अभियान चला कर राहत सामग्री का वितरण किया। दक्षिण चौबीस परगना जिले के पाथर प्रतिमा अंतर्गत श्रीधर नगर तथा श्रीमती नगर के करीब 150 परिवारों को बैंक कर्मियों की ओर से राहत सामग्री दी गई। वितरित की गई सामग्री में बाल्टी , साबुन , सरसो का तेल , दाल , सत्तू तथा पाउडर समेत दैनंदिन उपयोग में आने वाली 10 प्रमुख चीजें शामिल रही।
सुंदरवन नदी बांध व जीवन जीविका रक्षा कमेटी के तत्वावधान में ऑल इंडिया बैंक एम्पलायज यूनिटी फोरम ऑल इंडिया यूको बैंक एम्पलायज यूनिटी फोरम, एआईयूटीयूसी अनुमोदित आईडीबीआई बैंक कांट्रेक्ट एम्पलायज यूनियन तथा कंटर्ैक्चूअल बैंक एम्पलायज यूनिटी फोरम की पश्चिम बंगाल शाखा की ओर से यह राहत सामग्री वितरण किया गया।
सुंदरवन जीवन व जीविका रक्षा कमेटी के प्रवक्ता पवित्र माईती ने कहा कि इस इलाके में नदी बांधों की हालत बेहद खराब है। सरकार ने अविलंब ध्यान नहीं दिया तो खतरा बढ़ सकता है। यही नहीं सरकारी राहत भी जरूरत से काफी कम पहुंच रही है।
बैंक कर्मियों की ओर से राहत वितरण की अगुवाई युसुफ मोल्ला, मनोज मंडल, जयदेव सरकार, अरूप वर्मन राय तथा नील कमल हल धर आदि ने की। मीडिया से बातचीत करते हुए बैंक कर्मियों ने कहा कि तूफान प्रभावित इलाकों में पहुंच कर राहत सामग्री वितरण का उन्हें संतोष है। वे पीड़ितों की हर संभव सहायता की कोशिश करेंगे।