तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कोरोना और महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित मेहनतकश श्रमिक वर्ग है। सरकारी सहायता के बगैर इस वर्ग के सामने अस्तित्व का संकट है। लिहाजा सरकार को इस ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान देना चाहिए। इन्हीं मांगों को लेकर श्रमिक संगठन ए आई यू टी यू सी की ओर से पश्चिम बंगाल के श्रममंत्री बेचाराम मन्ना से मुलाकात कर उन्हें ग्यापन सौंपा गया। संगठन की प्रदेश समिति की ओर से संगठन की राज्य इकाई के सचिव अशोक दास और ऑफिस सचिव तपन मुखर्जी ने श्रम मंत्री से मुलाकात की और स्मार पत्र सौंपा।
विमर्श के क्रम में मंत्री मन्ना ने मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार का आश्वासन दिया। बातचीत के क्रम में नेताओं ने कहा कि कोरोना हो या लॉक डाउन अथवा तूफान। हर आपदा ने श्रमिक वर्ग की मुश्किलों को बढ़ाने का कार्य किया है। आज इस वर्ग के सामने अस्तित्व का संकट है। बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक रोजगार छूटने से घरों को लौटने को मजबूर हुए हैं । उनके सामने पेट भरने की चुनौती है। इसलिए सरकार को उनसे जुड़े मसलों को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।