खड़गपुर नगर पालिका चुनाव : चुनावी रण में धनबली से आइसीडीएस कर्मी तक

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । नगर पालिका चुनाव प्रचार इन दिनों चरम पर है। हर उम्मीदवार क्षमता के अनुसार अपने-अपने पक्ष में मतदान को एड़ी-चोटी का जोर लगाए है। लेकिन दिलचस्प यह कि चुनावी रण में यदि धनबली से लेकर राजनीतिक घरानों के प्रतिनिधि प्रत्याशी नजर आते हैं तो अत्यंत साधारण पृष्ठभूमि के उम्मीदवार भी।
स्थानीय नगरपालिका वार्ड 28 की निर्दलीय उम्मीदवार प्रतिमा कुमार आइसीडीएस कर्मी हैं।

उनके पति अशोक लंबे समय से बीमार हैं। प्रतिमा की दो विवाहित बेटियां हैं, स्वयं सहायक समूह से जुड़ी प्रतिमा लंबे समय से वाम गणतांत्रिक प्रगतिशील समूह से जुड़ी हुई हैं और वार्ड तथा शहर के विकास के मुद्दे पर जनता से वोट मांग रही हैं। शहर के दूसरे वार्डों में भी ऐसे साधारण पृष्ठभूमि के उम्मीदवार काफी संख्या में नजर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + fifteen =