- नगरपालिका अध्यक्ष सह महिला टीएमसी खड़गपुर शहर इकाई की अध्यक्ष कल्याणी घोष को नहीं मिला आमंत्रण
दुर्गेश शुक्ला / अमितेश ओझा, खड़गपुर : आसन्न 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोलकाता में आयोजित होने वाले शहीद दिवस समारोह के समर्थन में प्रचार के लिए खड़गपुर शहर तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले जुलूस का आयोजन किया गया।
इस जुलूस में मेदिनीपुर की नवनिर्वाचित सांसद जून मालिया की मौजूदगी के बावजूद खड़गपुर नगरपालिका की चेयरमैन सह खड़गपुर शहर महिला टीएमसी की अध्यक्ष कल्याणी घोष को इसकी सूचना भी नहीं दी गई।
दूसरी ओर सांसद जून मालिया के नेतृत्व में निकाले गए इस जुलूस में पूर्व विधायक प्रदीप सरकार, जिला टीएमसी के उपाध्यक्ष देवाशीष चौधरी वरिष्ठ नेता जवाहर लाल पाल, राज्य युवा टीएमसी के महासचिव संदीप सिंह समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
दूसरी ओर नगरपालिका अध्यक्ष कल्याणी घोष, नगरपालिका उपाध्यक्ष तैमूर अली खान, टीएमसी हिंदी प्रकोष्ठ के नेता रविशंकर पांडेय, श्रमिक संगठन नेता गोपाल खाटूआ समेत पार्टी के कुछ अन्य सभासदों को भी इस आयोजन की सूचना नहीं दी गई।
इसी बात को लेकर जुलूस का समापन होने के साथ ही पार्टी में नई चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया। कुछ लोग इसे पार्टी में चल रही गुटबाजी से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ इसे लोकसभा चुनाव के परिणाम से जोड़कर देख रहे हैं।
दूसरी ओर टीएमसी के जिला सभापति सुजय हाजरा ने इस संबंध में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जो लोग लालच में आकर बिक गए थे, वही अब सबसे ज्यादा सक्रिय हो उठे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।