तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर की सामाजिक संस्था ‘ मिलनांजलि ‘ द्वारा आयोजित इंटर-स्कूल क्विज़ प्रतियोगिता शहर के मलिंचा स्थितअतुलमणि पॉलिटेक्निक हाई स्कूल में आयोजित की गई । यह क्विज प्रतियोगिता खड़गपुर शहर की पारंपरिक क्विज की अवधारणा को तोड़कर एक नए तरीके से आयोजित की गई ।
स्थानीय नीमपुरा आर्य विद्यापीठ के 10वीं कक्षा के जिष्णु, प्रियांशु और अभिषेक की टीम छह राउंड में लगभग 70 विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को हल कर विजयी रही। हालांकि इंदा कृष्णलाल शिक्षा निकेतन की दोनों टीमें दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।
उल्लेखनीय है कि खड़गपुर ट्रैफिक हाई स्कूल इस प्रतियोगिता में एकमात्र महिला टीम थी। हालाँकि उन्हें व्यक्तिगत रूप से कोई स्थान नहीं मिला, लेकिन स्कूल ने तीसरा स्थान अपने नाम कर लिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। खड़गपुर स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन की ओर से अमितेश कुंडू, स्कूल की ओर से अपूर्व घोष उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित अतिथियों द्वारा पदक, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस इवेंट को लेकर सभी प्रतियोगी खुश और उत्साहित दिखे I संपूर्ण प्रश्नोत्तरी का संचालन पॉलमी दास, जयंती बनर्जी और तमाल सिन्हा ने किया।
मिलनांजलि के सदस्यों में से एक सायंतन के शब्दों में, “2021 से हम अपनी सीमित क्षमता के भीतर विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इस तरह की स्कूल आधारित प्रश्नोत्तरी हमारे शहर में प्रथम है जो एक नया आयाम जोड़ेगी। कार्यक्रम की संचालक अनुशीला चक्रवर्ती को उम्मीद है कि अगले साल का कार्यक्रम और भी बड़ा होगा I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।