खड़गपुर ब्यूरो : शहर के पंचबेड़िया के अलीनगर इलाके में दिनोंदिन बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ विरोध सभा आयोजित की गई, जिसमें निर्माणाधीन नई फैक्ट्री को बंद करने की मांग की गई, क्योंकि इससे खड़गपुर शहर और उससे सटे ग्रामीण इलाकों में गंभीर प्रदूषण फैल रहा है, तथा अन्य कारखानों से होने वाले प्रदूषण से जन-जीवन बाधित हो रहा है।
इस कार्यक्रम में पंचबेड़िया सहित पूरे खड़गपुर के विभिन्न क्लबों, कमेटियों, मस्जिदों और मदरसों की कमेटियों के लोग जुटे। सभी ने इस गंभीर अत्याचार के खिलाफ एक स्वर में चर्चा की । उन्होंने सभी क्षेत्रों के लोगों से लोगों की जान लेने वाली इस फैक्ट्री के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के लोग और जाति, पार्टी, धर्म से ऊपर उठकर प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं। सभा में महबूब अली खान, प्रोफेसर शेख असलम अहमद, हबीबुर रहमान, मोहम्मद इमरान, बिलकिस खानम, शेख मेहराज, मोहम्मद अली, शेख सत्तार, शेख जाकिर आदि मौजूद थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।