Kharagpur: Many were tested in the free health checkup camp

खड़गपुर : नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में हुआ कई का परीक्षण

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर की सामाजिक संस्था ‘ अामजाम राधामाधव समाजकल्याण समिति ‘ ने ओडिशा के हाईटेक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, भुवनेश्वर के सहयोग से रेलशहर खड़गपुर के मलिंचा रोड स्थित जैन धर्मशाला में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।

इस अवसर पर कार्डियोलॉजी, न्यूरो, ऑर्थोपेडिक, नेत्र रोग, ईएनटी, डायबिटोलॉजी तथा मेडिसिन विभाग के डॉक्टर मौजूद रहे। उपचार के लिए आवश्यक दवाएँ भी निःशुल्क प्रदान की गई।

संस्था के सचिव बिप्लब कुमार दे ने कहा कि खड़गपुर में यह पहला शिविर है, लेकिन नयाग्राम के 10 आदिवासी गांवों के लोगों के लिए साल में कई बार ऐसे शिविर आयोजित किये जाते हैंI

ई संगठन के अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ दास, हरिहर दत्ता, झंटू दास, पंकज माईती, समाजसेवी अनिल दास, केया शीट सहित गणतांत्रिक महिला समिति की सदस्याएँ इस अवसर पर सक्रिय रही I

Kharagpur: Many were tested in the free health checkup camp

अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के शिविर समाज के निर्धनतम वर्ग के लोगों के लिए काफी उपयोगी होती है I इसलिए समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित होते रहने चाहिए I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 1 =