खड़गपुर : खड़गपुर के आरामबाटी में 14वां लघु गुरुकुल संस्कार केंद्र सोमवार से शुरू हुआ। यहां बच्चों को खेल के माध्यम से संस्कार और शिक्षा दी जाएगी। इसके पहले शहर के विभिन्न भागों में इस प्रकार के केंद्र खोले जा चुके हैं। आरामबाटी में शुरूआत से ही एक घंटे का कार्यक्रम कर शिक्षा सामग्री का बच्चों में वितरण किया गया, जिससे उन्हें पठन-पाठन में सहूलियत हो। मिशन के संयोजक व समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने कहा बच्चों के भीतर सकारात्मक ऊर्जा का विकास करना संगठन का मुख्य उद्देश्य है।
साथ ही नशीले पदार्थों का सेवन भी बच्चो के बीच बढ़ता जा रहा है। उसे जागरूकता अभियान चला कर रोकने का कार्य भी गुरुकुल के कार्यक्रम का हिस्सा है। कार्यक्रम में उपस्थित रहे बस्ती से सभी परिवार के सदस्यों के साथ ही 55 बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सुरेंद्र रेड्डी तथा स्वयं सेवा दल की ओर से शुभम बोस, अशोक सिंह, दीपेंदु चालक और बापी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।