तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : खड़गपुर शहर के विभिन्न भागों को रोशन करने के लिए मस्ट लाइट्स लगाने को लेकर विभिन्न वार्डों में सभासद बनाम रेलवे प्रशासन के बीच लट्ठमलठ की स्थिति बनी हुई है । गोलबाजार के बाद नीमपुरा में भी इस मुद्दे पर तनातनी कायम रही । बता दें कि २०१० में हुए परिसीमन के फलस्वरूप रेलवे के आठ वार्डों के नगरपालिका में शामिल होने के बाद से यह समस्या उत्पन्न हुई है। विकास कार्यों को लेकर नगरपालिका और रेलवे प्रशासन के बीच अक्सर ठन जाया करती है।
रेलवे प्रशासन की ओर से अक्सर दलील दी जाती है कि जमीन उनकी है लिहाजा अनुमति के बगैर किया गया कोई भी कार्य उनके अधिकार क्षेत्र के उल्लंघन के समान है । वहीं नगरपालिका के पदाधिकारियों की दलील है कि रेलवे खुद कोई कार्य करना नहीं चाहती और जब नागरिकों के राहत के लिए हम कोई कदम उठाते हैं तो इसमें तरह – तरह से अड़ंगेबाजी की जाती है । यह नागरिक अधिकारों का उल्लंघन और विकास विरोधी रवैया है