खड़गपुर : बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ जन जागरण कमेटी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

खड़गपुर ब्यूरो: लंबे समय से, खड़गपुर की नागरिक संस्था जन जागरण कमेटी स्पंज आयरन कारखाने से लगातार बढ़ते भयंकर प्रदूषण के खिलाफ आंदोलन चला रही है I खड़गपुर में प्रदूषण रोकने व नए कारखानों को लॉन्च करने का पुरजोर विरोध कर रही है। क्योंकि रश्मि का स्पंज आयरन भारत सरकार द्वारा उल्लिखित लाल सूची है।

इस वजह से, खड़गपुर शहर में व्यापक प्रदूषण फैल रहा है। वायु प्रदूषण दिल्ली और मुंबई से ज्यादा खड़गपुर में है। नतीजतन, आम लोग विभिन्न समस्याओं से पीड़ित हैं। .खुजली व अस्थमा से लेकर दिल, हृदय, रोग यहां तक की कैंसर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हैI

यदि आने वाले दिनों में यह प्रदूषण कम नहीं होता है, तो ये सभी रोग खड़गपुर में बड़ा आकार लेंगे। पिछले साल, समिति ने पंचबेरिया और विद्यासागरपुर से सटे हुए क्षेत्र में चिमनी प्लेसमेंट का व्यापक विरोध किया जिसके चलते चिमनी को स्थापित नहीं किया जा सका I

इसके विपरीत, आंदोलन के दबाव में, चिमनी सहित सभी सामानों को कारखाने से हटा दिया गया था।लेकिन फिर से फैक्ट्री शुरू करने की कोशिश का विरोध करते हुए आज कमेटी की ओर से एसडीओ ऑफिस के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया I

Kharagpur: Jan Jagran Committee workers demonstrated against increasing pollution

वक्ताओं ने कहा कि यह स्पंज आयरन कारखाना पूरे खड़गपुर शहर को निगल रहा है I इस ख़तरनाक -कारखाने को बंद कर दिया जाना चाहिए।

कार्यक्रम में मेहबूब अली खान, असलम अहमद, सूपर्ना चक्रवर्ती, मुदस्वार आरिफ, सोहेल राजा, बिलकिस खानम, शेख मेहराज, शेख मुस्ताक, शेख सामी उल्ला आदि उपस्थित थे । विरोध प्रदर्शन में लगभग एक हजार लोग मौजूद थे। जिनमें महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =