खड़गपुर ब्यूरो : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर और आसपास के इलाकों में खतरनाक स्पंज आयरन कारखाने के चलते लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के खिलाफ आगामी गुरुवार को जन जागरण कमेटी एसडीओ ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन करने के बाद महकमा शासन को ज्ञापन सौंपेगी I इसके लिए कमेटी की ओर से “एसडीओ ऑफिस चलो अभियान ” का आह्वान भी किया गया है I
मंगलवार को शहर के पंचबेड़िया में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कमेटी की ओर से कहा गया कि रश्मि कारखाने से हो रहा प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है I शहर में कैंसर जैसी घातक बीमारियों का शिकार बड़ी संख्या में लोग हो रहे हैं I
क्योंकि कारखाने से काली राख लगातार हवा में छोड़ी जा रही है I कैंसर सहित श्वास कष्ट सहित अन्य बीमारियां भी तेजी से पांव पसार रही है I लिहाजा लगातार आंदोलन चलाने के सिवा हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा है I इस अवसर पर कमेटी की ओर से शेख असलम अहमद और महबूब खान आदि ने अपनी बात रखी I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।