Img 20231207 Wa0001

खड़गपुर : न्यूनतम मजदूरी की मांग पर इंटटक का प्रदर्शन

खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के मलिंचा रोड स्थित बैंक के सामने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन इंटटक कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और प्रबंधक के माध्यम से संबंधित प्रतिष्ठान के वरीय अधिकारियों को ज्ञापन भेजा। इस अवसर पर इंटटक अध्यक्ष विवेकानंद दास चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गुजरात की लीड सिक्योरिटी कंपनी सेंट्रल बैंक खड़गपुर में अपने कर्मचारियों को पीएफ ईएसआई और न्यूनतम वेतन नहीं दे रही है।

Img 20231207 Wa0000इसलिए नियमित पीएफ ईएसआई और न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर आईएनटीटीयूसी खड़गपुर शहर की ओर से बैंक को एक प्रतिनिधिमंडल की ओर से ज्ञापन दिया गया, जिसमें न्यूनतम श्रमिक सहित अन्य सुविधाओं की मांगी की गई है। हम आवश्यक कार्रवाई की अपेक्षा करेंगे। मांगे ना माने जाने पर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − fifteen =